केंद्र सरकार असहमति की आवाज़ों को किस तरह दबाने का प्रयास कर रही है, इसका एक और उदाहरण सामने आया है। उसने ट्विटर से कहा है कि कार्टूनिस्ट मंजुल का ट्विटर अकाउंट @MANJULtoons भारतीय नियम-क़ानूनों का उल्लंघन करता है, इसलिए इस अकाउंट के ख़िलाफ़ वह कार्रवाई करे।
सरकार ने ट्विटर से कहा, कार्टूनिस्ट मंजुल के अकाउंट के ख़िलाफ़ कार्रवाई करो
- देश
- |
- |
- 5 Jun, 2021
सरकार ने ट्विटर से कहा है कि कार्टूनिस्ट मंजुल का ट्विटर अकाउंट @MANJULtoons भारतीय नियम-क़ानूनों का उल्लंघन करता है, इसलिए इस अकाउंट के ख़िलाफ़ वह कार्रवाई करे।

ट्विटर ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है, लेकिन कार्टूनिस्ट को ई-मेल कर इसकी जानकारी दी है।
यह वही सरकार है, जिसने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीट को 'मैनीपुलेटेड मीडिया' कहे जाने पर आपत्ति दर्ज की थी और ट्विटर से कहा था कि वह इस टैग को हटाए। ट्विटर ने जाँच करने पर पाया था कि संबित पात्रा के उस ट्वीट के साथ जो कांग्रेस का टूलकिट लगाया था, वह फर्जी था।