पुलिस ने सोमवार सुबह यह जानकारी दी। रावपुरा इलाके में एक मामूली सड़क हादसे की वजह से सांप्रदायिक झड़प हुई थी। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि घटना के बाद रविवार देर रात कुछ लोगों ने पथराव किया, एक धर्मस्थल में तोड़फोड़ की और कुछ वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। करेलीबाग पुलिस थाने के एक अधिकारी के अनुसार, रावपुरा इलाके में दो समुदायों के लोगों के दोपहिया आपस में टकराए थे।



मामला इतना बढ़ गया कि रावपुरा इलाके से सटे करेलीबाग इलाके में कुछ ही देर में दोनों समुदायों के लोग एक दूसरे पर पथराव करने लगे। एक समुदाय के लोग देर रात होने वाली नमाज पढ़कर लौट रहे थे। इनमें से कुछ लोग स्कूटर और बाइक पर थे। इनमें से एक युवक का दोपहिया दूसरे समुदाय के दोपहिया से टकरा गया। इसके बाद कुछ लोगों ने नमाजियों को पीटा। कुछ देर बाद भीड़ ने फिर दूसरे समुदाय पर हमला कर दिया।