रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा के मामले में खरगोन के खसखसबाड़ी इलाके में प्रशासन ने कई घरों को गिरा दिया था। इनमें से एक घर हसीना फखरु का भी था। यह घर बिड़ला मार्ग पर बना था और हसीना के पति को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिला था। यह खबर द इंडियन एक्सप्रेस ने दी थी।
खरगोन: पहले घर गिराया, अब हसीना का पुनर्वास करेगी सरकार
- मध्य प्रदेश
- |
- 18 Apr, 2022
हसीना के घर को गिरा देने वाले अफसरों के खिलाफ क्या कोई कार्रवाई होगी। क्या बाकी जिन लोगों के घर गिराए गए हैं, उनका भी पुनर्वास किया जाएगा?

खसखसबाड़ी इलाके में ऐसे 12 घरों को गिराया गया था।
द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, खरगोन के जिला प्रशासन के अफसरों ने नगर निगम के अफसरों के साथ हसीना और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें राशन मुहैया कराया। अफसरों ने पूरे परिवार के अंगूठे के निशान लिए और उन्हें बताया कि जल्द ही किसी दूसरी जगह पर उनका पुनर्वास किया जाएगा।