सुप्रीम कोर्ट ने तीस्ता सीतलवाड़ के मामले में गुरुवार को गुजरात पुलिस और सरकार से तीखे सवाल किए। एक समय ऐसा भी आया जब अदालत ने कहा कि क्यों न तीस्ता सीतलवाड़ को अंतरिम जमानत दे दी जाए। सरकार के सॉलिसिटर जनरल के बार-बार आग्रह पर सुप्रीम कोर्ट ने 2 सितंबर को इस मामले की फिर सुनवाई करने का फैसला किया है।