ट्विटर ने सबसे बड़े बदलावों में से एक अब ट्वीट को संपादित करने के लिए एक फीचर जोड़ दिया है। हालाँकि, एडिट बटन की यह सुविधा अभी सबको नहीं दी गई है।
ट्विटर में आ गया 'एडिट बटन'; पर क्या आपको मिलेगा विकल्प?
- सोशल मीडिया
- |
- 1 Sep, 2022
एलन मस्क ने ट्विटर में जिस 'एडिट बटन' को लेकर एक विवाद छेड़ा था कि 'ट्वीट में एडिट बटन होना चाहिए या नहीं', उस पर अब ट्विटर ने एक पहल की है। जानिए, इसने क्या फैसला लिया है।

ट्विटर ने इसको लेकर एक बयान जारी किया है। इसने कहा है कि 'यदि आपको कोई एडिटेड ट्वीट दिखाई देता है तो ऐसा इसलिए है कि हम एडिट बटन का परीक्षण कर रहे हैं। यह किया जा रहा है और आपको ठीक लगेगा।'