सुप्रीम कोर्ट ने अदालत की अवमानना करने के मामले में शराब कारोबारी विजय माल्या को सोमवार को 4 महीने की कैद की सजा सुनाई है। शीर्ष अदालत ने विजय माल्या पर जुर्माना भी लगाया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि विजय माल्या को अपनी हरकत पर किसी तरह का पछतावा नहीं है और कानून की गरिमा को बनाए रखने के लिए उसे सजा देना जरूरी है।