गुजरात दंगों के मामले में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी और केंद्र सरकार विपक्ष पर हमलावर हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत धैर्य के साथ लंबी लड़ाई लड़ी और आज चमकते सूरज की तरह सच सबके सामने आ गया है।
गुजरात दंगा: शाह बोले- सामने आया सच, पीएम मोदी पर झूठे आरोप लगाए गए
- देश
- |
- |
- 25 Jun, 2022
गुजरात दंगों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नरेंद्र मोदी को एसआईटी के द्वारा दी गई क्लीन चिट को बरकरार रखा है। इस फैसले पर अमित शाह ने क्या कहा है?

शाह ने सवाल पूछा कि बीजेपी पर दंगों के आरोप लगाने वाले राजनीतिक दलों के शासन में क्या दंगे नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का इतिहास उठाकर देख लें। उन्होंने कहा कि झूठ के खिलाफ लड़ाई लड़ना बेहद जरूरी होता है।
अमित शाह ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में यह बातें कहीं। बीजेपी के कई और नेताओं ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विपक्ष पर हमला बोला है।