एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ को गुजरात के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने मुंबई में गिरफ़्तार किया है। उधर, अहमदाबाद की डिटेक्शन ऑफ क्राइम ब्रांच यानी डीसीबी ने सेवानिवृत्त डीजीपी आरबी श्रीकुमार को भी गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट द्वारा गुजरात दंगों से जुड़ी जाकिया जाफरी की याचिका को रद्द करने और गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को दी गई क्लीन चिट को बरकरार रखने के बाद की गई है। गुजरात पुलिस ने आज सुबह तीस्ता सीतलवाड़ और पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट, पूर्व आईपीएस अधिकारी आरबी श्रीकुमार के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है।
एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 25 Jun, 2022
गुजरात दंगों में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को दी गई क्लीन चिट को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बरकरार रखने के एक दिन बाद एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ को आख़िर गुजरात एटीएस ने किन आरोपों में हिरासत में लिया है?

पुलिस निरीक्षक डीबी बराड़ की शिकायत के आधार पर डीसीबी ने शनिवार को यह एफ़आईआर दर्ज की है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि सीतलवाड़ ने जाकिया जाफरी के ज़रिए कई याचिकाएँ कोर्ट में डालीं और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम यानी एसआईटी के प्रमुख और अन्य आयोगों को ग़लत जानकारी दी।