शुरुआत में यह एक सामान्य खबर थी। दिल्ली पुलिस ने इसे सामान्य खबर की तरह बताया था। लेकिन द टेलीग्राफ अखबार ने तहकीकात करके इसे खास खबर बना दिया है। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि मंगलवार को एक मंदिर के पास एक दुकान से प्रसाद चुरा कर खाने के संदेह में एक फल विक्रेता के 26 वर्षीय बेटे की हत्या कर दी गई। उसकी पहचान मोहम्मद ईसार के रूप में हुई है। आरोप है कि उसे भगवा कपड़े से बिजली के खंभे से बांध दिया गया और पीट-पीटकर मार डाला गया। मोहम्मद ईसार स्पेशल चाइल्ड था। ऐसे बच्चे जो मंद बुद्धि की श्रेणी में आते हैं।