बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान ने अपना बयान क्यों बदला? क्या उसने पहले किसी दबाव में आरोप लगाया था या फिर अब कुछ और बात हो गई? बृजभूषण सिंह के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने वाले पहलवानों में शामिल रहीं साक्षी मलिक ने नाबालिग द्वारा अपना बयान वापस लिए जाने पर चिंता जताई है। उन्होंने इस मामले में धमकी दिए जाने का संदेह जताया है।
नाबालिग के बयान से पलटने से चिंतित साक्षी मलिक ने जानिए क्या कहा
- देश
- |
- |
- 16 Jun, 2023
यौन उत्पीड़न के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ नाबालिग पहलवान ने क्या अपना बयान किसी दबाव में बदला? जानिए साक्षी मलिक ने क्या कहा।

साक्षी मलिक का यह बयान तब आया है जब पुलिस ने नाबालिग द्वारा बृजभूषण सिंह के खिलाफ दायर यौन उत्पीड़न के मामले को रद्द करने की सिफारिश की है। पुलिस ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट को बताया कि जांच में कोई सबूत नहीं मिला है। अब संभावना है कि दिल्ली पुलिस के इस रुख से बृजभूषण पर से पॉक्सो एक्ट की धाराएं खत्म हो जाएँ। लेकिन बाकी महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न और उनका पीछा करने के मामले में भाजपा सांसद को आरोपों का सामना करना पड़ेगा।