पिछली किस्त में हमने पढ़ा कि आर्मी को जब आईबी से यह सूचना मिली कि उसका एक अधिकारी जो पँचमढ़ी में अरबी सीख रहा है, उसका नाम मालेगाँव धमाकों में आया है तो दिल्ली से एक अधिकारी कर्नल आर. के. श्रीवास्तव को, जो तब काउंटर इंटेलिजेंस विभाग में डायरेक्टर थे, पँचमढ़ी भेजा गया।