फ़िल्म स्टार आमिर ख़ान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के निशाने पर एक बार फिर हैं। इस बार वजह है चीन में उनकी लोकप्रियता। उन्हें निशाने पर संघ के किसी छुटभैया स्वयंसेवक ने नहीं लिया है। संघ के मुखपत्र 'पांचजन्य' में लेख लिख कर यह सवाल उठाया गया है कि आख़िर आमिर चीन में इतने लोकप्रिय क्यों हैं, उनकी फ़िल्में वहां इतना अच्छा व्यवसाय कैसे कर लेती है।