फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बीजेपी ने पूरा जोर लगा दिया था कि इसकी जांच मुंबई पुलिस के बजाय सीबीआई करे। जबकि महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार इसके लिए तैयार नहीं थी। वहां से बीजेपी और शिवसेना के बीच जो सियासी अदावत शुरू हुई, वो अब उत्तर प्रदेश आ पहुंची है।
सुशांत मामले में बीजेपी के वार के बाद शिवसेना ने कहा- चेतन चौहान की मौत की हो जांच
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 25 Aug, 2020
सुशांत मामले को लेकर महाराष्ट्र से बीजेपी और शिवसेना के बीच जो सियासी अदावत शुरू हुई, वो अब उत्तर प्रदेश आ पहुंची है।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि सुशांत मामले की जांच सीबीआई को सौंपा जाना मुंबई पुलिस का अपमान होगा। लेकिन बीजेपी ने इसे अपनी नाक का सवाल बना लिया था। सुशांत के मूल रूप से बिहार से होने के चलते बिहार बीजेपी के कई सांसदों, विधायकों, प्रदेश अध्यक्ष, मत्रियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को खत लिखकर इस मामले की सीबीआई जांच के लिए पूरा जोर लगा दिया था। इसके अलावा महाराष्ट्र बीजेपी और कई अन्य राज्यों के बीजेपी नेता भी शिवसेना और ठाकरे सरकार को इसके लिए घेर रहे थे कि वह इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दे।