बीजेपी संघ के निशाने पर है! संघ से जुड़े लोगों के एक के बाद एक बयान बीजेपी को आईना दिखा रहे हैं। पहले मोहन भागवत ने अहंकार को लेकर नसीहत दी थी। फिर संघ के मुखपत्र ऑर्गनाइज़र में बीजेपी के ख़राब प्रदर्शन के लिए बीजेपी नेताओं के अति आत्मविश्वास को वजह बताया गया। और अब आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने हाल के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के लिए अहंकार को जिम्मेदार ठहराया है।