पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी को लेकर खाड़ी देशों के जबरदस्त विरोध के बाद क़तर में भारत के राजदूत ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। क़तर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल ने बयान जारी कर कहा है कि पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी किसी भी तरह से भारत सरकार के विचारों को प्रकट नहीं करती है और ऐसे विचार शरारती तत्वों के हैं।
पैगंबर पर टिप्पणी: भारत ने कहा- शरारती तत्वों के विचार
- देश
- |
- |
- 6 Jun, 2022
भारत के राजदूत दीपक मित्तल को क़तर के विदेश मंत्रालय के द्वारा बुलाए जाने के बाद भारत सरकार ने अपने बयान में क्या कुछ और कहा, जानिए।

बयान में आगे कहा गया है, “हमारी सभ्यता की विरासत और मजबूत सांस्कृतिक परंपराओं के अनुरूप भारत सरकार सभी धर्मों का सम्मान करती है और इस तरह की टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।”
दीपक मित्तल को क़तर के विदेश मंत्रालय ने बुलाया था और कहा था कि भारत सरकार पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी की तुरंत निंदा करे और सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।