बीते शुक्रवार को जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ हुई मुलाक़ात को लेकर राजनीतिक गलियारों में जोरदार चर्चा है। मुलाक़ात के बाद दोनों ही तरफ़ से आधिकारिक रूप से इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि दोनों के बीच किन मुद्दों पर और क्या बातचीत हुई है? लिहाज़ा इस मुलाक़ात को लेकर कई तरह के क़यास लग रहे हैं। लेकिन एक बात साफ़ है कि यह मुलाक़ात पिछले चार-पाँच साल से देश में हिंदू-मुसलिम समुदायों के बीच लगातार बढ़ती खाई को पाटने की दिशा में एक कोशिश ज़रूर लगती है।