रामनवमी पर देश के कई राज्यों में साम्प्रदायिक हिंसा की घटनाएं हुई हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई और पीटीआई ने ताजा घटनाओं के बारे में बिहार के कई शहरों, झारखंड, हरियाणा, हैदराबाद (तेलंगाना) से रिपोर्ट की हैं। जबकि इससे पहले महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात से हिंसा की घटनाएं रिपोर्ट की गई थीं। अभी तक कम से कम दो लोग मारे गए हैं और काफी तादाद में लोग पथराव और फायरिंग से घायल हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का सासाराम दौरा स्थगित कर दिया गया है।