अयोध्या में सोमवार को होने वाली राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए भव्य तैयारियाँ हुई हैं। कार्यक्रम से पहले बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। क़रीब 13,000 सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। एंटी-ड्रोन सिस्टम से लेकर एनएसजी स्नाइपर और एंटी बम और डॉग स्क्वाड तक को सुरक्षा के लिए लगाया गया है। एनडीआरएफ़ की टीमें भी तैनात होंगी।
राम मंदिर प्रतिष्ठा: एंटी ड्रोन सिस्टम, स्नाइपर्स, 13000 बल, जानें कैसी सुरक्षा-व्यवस्था
- देश
- |
- 21 Jan, 2024
अयोध्या में सोमवार को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री मोदी से लेकर बॉलीवुड, खेल और उद्योग जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियाँ तक होंगी। जानिए, आख़िर कैसी होगी सुरक्षा व्यवस्था।

प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाग लेंगे। श्री राम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट से जुड़े लोग, राम मंदिर निर्माण का हिस्सा रहे कुछ लोगों सहित बॉलीवुड से लेकर खेल और उद्योग जगत से जुड़े लोग भी शरीक होंगे। बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, बिजनेसमैन मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, खेल के दिग्गज सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी जैसी हस्तियाँ उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें 'प्राण प्रतिष्ठा' में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।