अयोध्या में सोमवार को होने वाली राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए भव्य तैयारियाँ हुई हैं। कार्यक्रम से पहले बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। क़रीब 13,000 सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। एंटी-ड्रोन सिस्टम से लेकर एनएसजी स्नाइपर और एंटी बम और डॉग स्क्वाड तक को सुरक्षा के लिए लगाया गया है। एनडीआरएफ़ की टीमें भी तैनात होंगी।