विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि आदि शंकराचार्य की शिक्षाओं का पालन करने वाले हिंदू संप्रदाय के चार शंकराचार्यों में से दो ने अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का "खुले तौर पर स्वागत" किया है। हालाँकि, आलोक कुमार इस बात पर मौन साध गए कि इन दोनों से कोई समारोह में शामिल होगा या नहीं। विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि वो लोग "अपनी सुविधा के अनुसार" मंदिर जाएंगे। शीर्ष आध्यात्मिक नेताओं द्वारा अभिषेक समारोह में शामिल नहीं होने के फैसले की खबरों पर विपक्षी दलों द्वारा भाजपा पर निशाना साधने के बाद राजनीतिक घमासान छिड़ गया है।