कृषि क़ानून रद्द करने की घोषणा के बाद क्या अब किसानों का आंदोलन तुरंत ख़त्म हो जाएगा? इस सवाल का जवाब कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ चल रहे किसानों के आंदोलन के एक प्रमुख चेहरा राकेश टिकैत ने दिया है। उन्होंने कहा है कि आंदोलन तब तक ख़त्म नहीं किया जाएगा जब तक संसद में इसको रद्द नहीं कर दिया जाता है। बता दें कि 29 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है।
संसद में कृषि क़ानून रद्द होने तक आंदोलन ख़त्म नहीं होगा: टिकैत
- देश
- |
- 19 Nov, 2021
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा तीनों कृषि क़ानूनों पर ताज़ा घोषणा के बाद भी आख़िर कृषि आंदोलन तुरंत क्यों नहीं ख़त्म होगा? जानिए, किसान नेता राकेश टिकैत ने क्या कहा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि एमएसपी और अन्य मसलों पर भी सरकार को अपना रूख़ साफ़ करना चाहिए। तीनों कृषि क़ानूनों को रद्द किए जाने की प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा के बाद यह सवाल उठ रहा था कि क्या अब किसानों का आंदोलन ख़त्म हो जाएगा। इसको लेकर राकेश टिकैत ने ट्वीट कर यह साफ़ किया है।