मोदी सरकार के द्वारा कृषि क़ानून वापस लिए जाने के एलान का किसानों ने जोरदार स्वागत किया है। किसानों ने सिंघु और ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर जोरदार जश्न मनाया और मिठाइयां बांटी। उन्होंने कहा कि सरकार को ये क़ानून पहले ही वापस ले लेने चाहिए थे। इस दौरान किसानों ने किसान एकता और किसान आंदोलन जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
सिंघु, गाज़ीपुर बॉर्डर पर किसानों ने मनाया जश्न, पंजाब में भी झूमे अन्नदाता
- देश
- |
- 20 Nov, 2021
कृषि क़ानून वापस लेने के सरकार के एलान को किसान संगठनों ने अपने संघर्ष की जीत बताया है। इस दौरान कई जगहों पर जश्न मनाया गया।

सिंघु और ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर जलेबियां बांटी गई जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर किसानों ने डीजे की ऊंची आवाज़ में जश्न मनाया।
पंजाब, उत्तराखंड और हरियाणा में भी कई जगहों पर किसानों ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर जश्न मनाया और कहा कि लंबे संघर्ष के बाद उन्हें यह जीत हासिल हुई है।