कोरोना वायरस की ट्रैकिंग के लिए बनाए गए जिस आरोग्य सेतु ऐप में डाटा की सुरक्षा को लेकर काफ़ी पहले से कुछ लोग आशंकाएँ जता रहे हैं अब उसको लेकर राहुल गाँधी ने भी गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इस ऐप को काफ़ी उन्नत निगरानी प्रणाली क़रार दिया है और सीधे तौर पर इस ऐप से लोगों की जानकारियों के चोरी होने की आशंका जताई है। राहुल ने यह आशंका तब जताई है जब इस ऐप को सभी निजी और सरकारी कर्मचारियों के लिए ज़रूरी बना दिया गया है। अगर किसी निजी कंपनी के कर्मचारी के फ़ोन में इस ऐप को नहीं पाया जाता है तो कंपनी के प्रमुख को ज़िम्मेदार माना जाएगा। जबकि अप्रैल की शुरुआत में जब इस ऐप को लॉन्च किया गया था तब स्वैच्छिक उपयोग की बात कही गई थी।
आरोग्य सेतु एप लोगों पर 'नज़र' रखने वाली उन्नत प्रणाली, डाटा सुरक्षा को ख़तरा: राहुल
- देश
- |
- |
- 3 May, 2020
कोरोना वायरस की ट्रैकिंग के लिए बनाए गए जिस आरोग्य सेतु ऐप में डाटा की सुरक्षा को लेकर काफ़ी पहले से कुछ लोग आशंकाएँ जता रहे थे अब उसको लेकर राहुल गाँधी ने भी गंभीर सवाल उठाए हैं।
