बीजेपी पश्चिम बंगाल समेत तमाम राज्यों में इतना डरी हुई है कि उसने अपने विधायकों को फाइव स्टार होटलों में ले गई। ताकि वे लोग क्रॉस वोटिंग न कर सकें। बंगाल में बीजेपी ने सोमवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले राज्य विधानसभा के अपने सभी 69 विधायकों को एक होटल में भेज दिया है। पार्टी ने सोमवार को किसी भी क्रॉस वोटिंग को रोकने के लिए अपने सभी विधायकों को कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में एक फाइव स्टार होटल में रखा है।
राष्ट्रपति चुनावः बीजेपी अपने विधायकों से डरी, क्रॉस वोटिंग न कर सकें, होटल में ले गई
- देश
- |
- |
- 17 Jul, 2022
बीजेपी के विधायक राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग न कर सकें, इसके लिए उन्हें कोलकाता के फाइव स्टार होटल में रखा गया है। महाराष्ट्र के शिवसेना गुट के बागी विधायकों को मुंबई के फाइव स्टार होटल में रखा गया है। सवाल है कि बीजेपी और अन्य पार्टियों को अब अपने विधायकों पर क्या जरा भी विश्वास नहीं रह गया है।
