दिल्ली पुलिस ने कहा कि संसद के अंदर-बाहर हुए प्रदर्शन और सुरक्षा भेदने की पूरी योजना का आनन-फानन में जांच करके खुलासा कर दिया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक छह लोगों ने महीनों तक अच्छी तरह से सावधानीपूर्वक आपस में मिलकर इसकी योजना बनाई थी। पांच आरोपी अब पुलिस हिरासत में हैं। पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने पुलिस को बताया कि संसद की सुरक्षा भेदने का मुख्य उद्देश्य विभिन्न मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करना था। एनडीटीवी के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि पांचों आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वे बेरोजगारी, किसानों की परेशानी और मणिपुर हिंसा जैसे मुद्दों से परेशान थे। उनका कहना है कि उन्होंने ध्यान आकर्षित करने के लिए रंगीन धुएं (पीली गैस) का इस्तेमाल किया ताकि सांसद इन मुद्दों पर चर्चा कर सकें।