विपक्षी दल इंडिया की पार्टियाँ बुधवार को संसद में हुए सुरक्षा उल्लंघन पर अपनी भावी कार्रवाई पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक कर रही हैं। लोकसभा और राज्यसभा दोनों में सरकार से बयान मांगने की रणनीति बनाई गई है। वे इस मुद्दे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलने की योजना बना रहे हैं। कई कांग्रेस सांसदों ने गृह मंत्री अमित शाह से बयान की मांग करते हुए लोकसभा-राज्यसभा में नोटिस दिए हैं।