केंद्र सरकार ने संसद के अंदर बुधवार दोपहर हुई घटना पर गुरुवार सुबह तक कोई बयान नहीं दिया लेकिन गुरुवार सुबह एक एक्शन सामने आया। संसद के अंदर हुई भारी सुरक्षा चूक के मामले में आठ लोकसभा स्टाफ को निलंबित कर दिया गया। निलंबित किए गए आठ कर्मियों में रामपाल, अरविंद, वीर दास, गणेश, अनिल, प्रदीप, विमित और नरेंद्र शामिल हैं। लोकसभा में जब शून्यकाल चल रहा था, उसी समय दो आंदोलनकारी सागर शर्मा और डी. मनोरंज एक भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के पास पर अंदर आए। सागर शर्मा सत्र के दौरान ही विजिटर गैलरी से सदन में कूदे। उन्होंने एक मेज से दूसरे मेज पर छलांग लगाई और स्पीकर के आसन तक पहुंचने की कोशिश की। इस दौरान सागर और डी. मनोरंजन ने एक पीले रंग का धुआं भी छोड़ा।