संसद में सुरक्षा चूक पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान न देने के मुद्दे पर गुरुवार को हंगामा हुआ। लोकसभा के 13 सांसदों और राज्यसभा से एक टीएमसी सांसद को इस सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले सरकार ने लोकसभा से 14 सांसदों को निलंबित कर दिया था, लेकिन बाद में सवाल उठाया गया कि निलंबित सांसदों में से एक डीएमके सांसद आज संसद में उपस्थित ही नहीं थे। इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री ने देर शाम को सफाई में कहा कि एक सांसद का निलंबन वापस ले लिया गया है और इस तरह लोकसभा से 13 सांसद ही निलंबित किए गए हैं। विपक्ष का आरोप है कि सरकार न संसद के अंदर बोलने दे रही है और न बाहर। सरकार के विरोध में बोलने वालों पर कार्रवाई की जाती है। संसद में सुरक्षा चूक का दूसरा दिन है और गृहमंत्री अमित शाह का बयान तक नहीं आया है। हंगामे और निलंबन के बाद लोकसभा शुक्रवार 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है।
संसद में सुरक्षा चूक पर हंगामा, I.N.D.I.A के 15 नहीं, 14 सांसद ही निलंबित
- देश
- |
- 14 Dec, 2023
विपक्षी दलों ने गुरुवार को संसद में बुधवार को हुई सुरक्षा चूक का मुद्दा जोरशोर से उठाया। इंडिया गठबंधन के दलों ने इस पर चर्चा की मांग की। लोकसभा से 13 और राज्यसभा से टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन को निलंबित कर दिया गया है।
