उप राष्ट्रपति चुनाव में कुछ विपक्षी दलों की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने मंगलवार को नामांकन दाखिल कर दिया। अल्वा के नामांकन दाखिल करते वक्त सहित कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना के संजय राउत सहित विपक्षी दलों के कई नेता मौजूद रहे।
उप राष्ट्रपति चुनाव: मार्गरेट अल्वा ने दाखिल किया नामांकन
- देश
- |
- |
- 19 Jul, 2022
जगदीप धनखड़ और मार्गरेट अल्वा के बीच उप राष्ट्रपति चुनाव में क्या जोरदार मुक़ाबला हो सकता है?

सोमवार को एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने नामांकन दाखिल किया था। उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित बीजेपी व एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद रहे थे।
उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 6 अगस्त को होगा और इसके नतीजे उसी दिन आ जाएंगे।