हरियाणा पुलिस ने नूंह हिंसा के दौरान नूंह में नलहर मंदिर में फंसी महिलाओं के यौन उत्पीड़न के दावों का खंडन किया है और इसे "अफवाह और झूठी कहानी" कहा है। नूंह हिंसा का संबंध पाकिस्तान से होने के आरोप को भी हरियाणा के डीजीपी ने गलत बताया है। इस बीच नूंह में घरों, होटलों, दुकानों का बुलडोजर से गिराया जाना जारी है। लेकिन पुलिस अभी तक मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है। यहां तक की धार्मिक यात्रा में हथियार और तलवार लेकर आने वालों पर भी कोई एक्शन नहीं हुआ है।
नूंह अपडेटः न कोई पाकिस्तानी कनेक्शन और न कोई यौन उत्पीड़न-पुलिस
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
नूंह में हालांकि हिंसा की कोई भी ताजा घटना पिछले तीन दिनों में नहीं हुई है लेकिन जिस तरह से समुदाय विशेष के लोगों के घर, दुकानें, झुग्गियां बुलडोजर से उजाड़ी जा रही है, उससे यहां शांति लौटने की उम्मीद कम ही है। सड़कें सुनसान हैं। पुरुषों का पता नहीं है। इस बीच पुलिस ने यहां के मंदिर में महिलाओं के यौन उत्पीड़न और घटना के पाकिस्तानी कनेक्शन से इनकार किया है। लेकिन पुलिस ऐसी अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई भी नहीं कर रही है।
