loader

मेरा एक ही सपना, एकजुट विपक्षः नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि उनकी प्रधानमंत्री के पद की कोई इच्छा नहीं है। उनकी केवल एक ही इच्छा है जिसका खुद उनसे कोई लेना-देना नहीं है। मैं कहता हूं कि मुझे अपने लिए कुछ नहीं चाहिए, मेरा केवल एक ही सपना है- सभी विपक्षी नेताओं को एकजुट होकर आगे बढ़ते हुए देखना। इससे देश को फायदा होगा।
नीतिश कुमार विपक्ष को एकजुट करने के मिशन पर जाने की अपनी योजना से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे थे। नीतिश कुमार की यह टिप्पणीं बुधवार 18 जनवरी को मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के निमंत्रण पर प्रमुख विपक्षी नेताओं द्वारा तेलंगाना के खम्मम में एक संयुक्त रैली को संबोधित करने के एक दिन आई है।
चंद्रशेखर राव की रैली को 2024 के राष्ट्रीय चुनाव से पहले एक गैर-कांग्रेसी विपक्षी मोर्चे की ओर पहला बड़ा कदम बताया जा रहा है। इस रैली में शामिल हुए विपक्षी नेताओं ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को निशाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री राव की पार्टी के राष्ट्रीय स्तर पर जाने के बाद यह उनकी पहली बड़ी जनसभा थी।
ताजा ख़बरें
के. चंद्रशेखर राव के नतृत्व में खम्मम में हुई इस रैली में समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, आम आदमी पार्टी (आप) के अरविंद केजरीवाल और वामपंथी नेता पिनाराई विजयन और डी राजा जैसे नेता शामिल हुए। कांग्रेस को इस रैली में शामिल नहीं किया गया था। माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में जाने से पहले एक धड़ा कांग्रेस के बिना एक मोर्चे का गठन करना चाह रहा है। कांग्रेस का पूरा ध्यान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के आखिरी कुछ दिनों पर है।
देखना होगा कि आगे आने वाले दिनों में चंद्रशेखर राव द्वारा शुरु की गई विपक्षी एकता की कोशिशें कितनी परवान चढ़ती हैं। क्योंकि कई लोग उन्हें प्रधानमंत्री पद के आकांक्षी के रूप में देखते हैं।
देखना होगा कि आगे आने वाले दिनों में चंद्रशेखर राव द्वारा शुरु की गई विपक्षी एकता की कोशिशें कितनी परवान चढ़ती हैं। क्योंकि कई लोग उन्हें प्रधानमंत्री पद के आकांक्षी के रूप में देखते हैं। इसके उलट विपक्ष कई और नेता हैं, जो इस पद पर दावेदारी जता रहे हैं। सभी अपने हिसाब से विपक्षी एकता बनाने की बात कर रहे हैं।
राव ने रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की नीतियों पर तंज कसा और कहा कि वह 2024 के चुनाव के बाद "घर जाएंगे"। उन्होंने कहा, "मैं सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से कह रहा हूं कि आपकी नीति निजीकरण है और हमारी नीति राष्ट्रीयकरण है।
रैली में शामील हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी बीजेपी पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री की ही टिप्पणी का हवाला दिया कि जिसमें 2024 के चुनाव के लिए केवल 399 दिन शेष हैं। उन्होंने कहा, "भाजपा ने 'अपने दिन गिनना' शुरू कर दिया है और वह अपने मौजूदा कार्यकाल के बाद एक दिन भी सत्ता में नहीं रहेगी।
देश से और खबरें
विपक्ष को एकजुट करने की कवायद में जुटे नीतिश कुमार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की बात पहले ही कह चुके हैं। इसे आगे बढ़ते हुए वह कांग्रेस सहित तमाम विपक्ष के नेताओं से मिल चुके हैं। अभी तक जिन नेताओं के साथ नीतिश की नजदीकियां बढ़ी हैं उनमें राहुल गांधी, केजरीवाल, अखिलेश यादव, ओमप्रकाश चौटाला से मुलाकात प्रमुख है।
अखिलेश यादव औऱ केजरीवाल का बुधवार को हुई खम्मम की रैली में जाना नीतिश की कवायद को कमजोर करता दिख रहा है।
विपक्षी एकता की तमाम बातों के बीच कांग्रेस इस मसले पर शांत है, इसका प्रमुख कारण राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा है जिसे दक्षिण के राज्यों में अच्छा समर्थन मिला। कांग्रेस इस बहाने पहले तो अपनी स्थिति को टटोलना चाहती है। उसके बाद वह किसी गठबंधन पर विचार करेगी।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें