दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे गए। ये नारे सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) की ओर से लिखे गए हैं। अभी तक खालिस्तान समर्थक नारे लिखने की घटनाएं पंजाब में हो रही थीं लेकिन अब दिल्ली में ऐसी घटना होने पर मामला गंभीर हो गया है। हाल ही में दिल्ली पुलिस ने कुछ कथित आतंकियों को पकड़ा था, जिनके संपर्क खालिस्तान मूवमेंट के नेताओं से पाए गए थे। दिल्ली पुलिस खालिस्तानी नारे लिखे जाने के बाद हाई एलर्ट पर है।