दिल्ली के कंझावला केस को हुए अभी बहुत दिन नहीं हुए हैं। वैसा ही मामला बुधवार की रात 3 बजे के करीब भी हुआ, जब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को शराब के नशे में घूम रहे एक व्यक्ति ने अपनी कार से कुछ मीटर दूर तक घसीट दिया। मालीवाल के साथ यह घटना एम्स अस्पताल के गेट नंबर दो के पास हुई जब वे वहां पर अपनी टीम के साथ महिला सुरक्षा को जांचने के लिए बाहर निकली हुईं थीं।