पहले ऑपरेशन ब्लू स्टार और उसके बाद 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों पर राहुल गांधी का रुख क्या है? यह सवाल तब भी उठा जब 'भारत जोड़ो यात्रा' पंजाब से होकर गुजरी। पंजाब में विपक्ष द्वारा माफ़ी मांगने की मांग के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 1984 के दंगों पर संसद में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा अपनाए गए रुख का समर्थन किया। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के रुख का भी समर्थन किया।