26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली लौट रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा पर एयरलाइन ने चार महीने का प्रतिबंध लगा दिया है। इस प्रतिबंध के बाद से शंकर मिश्र अगले चार महीने तक एअर इंडिया की फ्लाइट में सफर नहीं कर पाएगा। शंकर मिश्रा ने कथित तौर पर विमान में 72 वर्षीय एक महिला पर पेशाब किया था।