लोकसभा चुनाव को लेकर देश में राजनीतिक समीकरण तेजी से बन और बिगड़ रहे हैं। ज्यादातर राजनैतिक दल या तो एनडीए या फिर विपक्षी इंडिया गठबंधन के बैनर तल एकजुट हो रहे हैं। एक तरफ एनडीए गठबंधन में 38 दलों के होने की बात कही जा रही है वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन में 26 दल शामिल हो चुके हैं। विपक्षी इंडिया ने जहां मंगलवार को बेंगलुरू में बैठक कर अपनी एकजुटता दिखाई है वहीं भाजपा के नेतृत्व में सत्तारूढ़ एनडीए ने भी मंगलवार को ही दिल्ली में एक बैठक की है।