देश की संसद में मानसून कल यानी 20  जुलाई से आएगा और 11 अगस्त तक बरसेगा। मौजूदा सरकार का ये आखिरी मानसून सत्र होगा। इस सत्र में सरकार कितनी भीगेगी या विपक्ष को कितना भिगोएगी, ये देखना दिलचस्प होगा, क्योंकि विपक्ष अब एक नए नाम के साथ संसद में उपस्थित होने जा रहा है। संसद के इस महत्वपूर्ण और रोचक सत्र में एनडीए के बादल इंडिया के बादलों का मुकाबला करेंगे। संसद के मानसून सत्र की गड़गड़ाहट संसद के बाहर तो आप सुन ही रहे थे, अब भीतर भी सुनेंगे।