बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा कहते हैं कि विपक्ष के पास न नेता हैं और न नीयत, इसलिए देश के सामने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है। नड्ढा का ये विचार सुनकर कविवर वीरेंद्र मिश्र की याद आ जाती है। वे कहते थे कि- ' अपनी टक्कर अपने से है या फिर शाहजहां से है'। देश में अब कोई शाहजहां वैसे तो है नहीं और यदि है तो वे हैं पीएम मोदी! ऐसे में नड्ढा के कहने का एक ही अर्थ निकलता है कि भाजपा को कांग्रेस से नहीं बल्कि पीएम मोदी से ही लड़ना है।