भारत का एक अविभाज्य अंग मणिपुर ढाई महीने पहले अग्निदग्ध हुआ था, फिर उसे खून से नहलाया गया और अब निर्वस्त्र कर दिया गया है, लेकिन डबल इंजन की सरकार की आँख में शर्म के पानी की एक बूँद नहीं है। बहन स्मृति ईरानी की बोलती बंद है। डबल इंजन सरकारों की बुलडोजर संहिता मणिपुर में लागू नहीं हो पा रही है। मध्य प्रदेश में एक धार्मिक जुलूस पर थूकने वाले दो नाबालिगों के परिजनों के घरों को जमींदोज करने वाली डबल इंजन की सरकार के राष्ट्रीय मुखिया मणिपुर पर रोने के बजाय नवसृजित 'इंडिया' को लेकर रो रहे हैं।

मणिपुर की घटना ने देश को शर्मसार कर दिया है। क़रीब दो महीने से हिंसा की आग में झुलस रहा था, लेकिन अब यहाँ की घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है।
मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने का वीडियो बुधवार 19 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में दिख रहा है कि अन्य पक्ष के कुछ लोग एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड करा रहे हैं। गनीमत है कि मणिपुर पुलिस ने इस वारदात का खंडन नहीं किया और माना कि घटना 4 मई की है। पुलिस के मुताबिक़ 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने के वीडियो के संबंध में हथियारबंद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ नोंगपोक सेकमाई पुलिस थाने में अपहरण, गैंगरेप और हत्या आदि का मामला दर्ज किया गया है और जाँच शुरू कर दी गई है।