सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री के विरोध के बाद नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर ने ई-मेल के साथ लगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तसवीर को हटा दिया है।
सुप्रीम कोर्ट के ई-मेल के साथ मोदी की तसवीर, विरोध के बाद एनआईसी ने हटाई
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर सुप्रीम कोर्ट को ई-मेल सेवा मुहैया कराता है, उसने ई-मेल के फुटर में प्रधानमंत्री की तसवीर लगा रखी थी।

रजिस्ट्री ने एक बयान में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट को ई-मेल सेवा देने वाली एनआईसी से कहा गया है कि वह ई-मेल के फुटर में लगे प्रधानमंत्री की तसवीर को हटाए।
रजिस्ट्री ने एनआईसी से यह भी कहा कि वह इसके बदले उस जगह सुप्रीम कोर्ट की तसवीर लगाए।