पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया और भारत की तीखी आलोचना की।
पाक ने यूएन में फिर उठाया कश्मीर का मुद्दा, भारत का पलटवार
- देश
- |
- 25 Sep, 2021
संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान ने न सिर्फ भारत पर हमले किए हैं, बल्कि झूठ भी बोला है, भारत ने किया पलटवार।

संयुक्त राष्ट्र महासभा की 76वीं आम सभा को संबोधित करते हुए इमरान ख़ान ने कश्मीर का मुद्दा उठाया। उन्होंने वहाँ सैनिकों की तैनाती का बढ़ा चढ़ा कर बखान किया और यह ग़लत जानकारी दी कि इंटरनेट कनेक्शन काटा हुआ है, जबकि यह बहाल किया जा चुका है।
इसी तरह इमरान ख़ान ने यह झूठ बोला कि भारत ने सभी बड़े कश्मीरी नेताओं को जेल में डाल रखा है जबकि सच यह है कि फ़ारूक़ अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ़्ती समेत तमाम नेता रिहा हो चुके हैं, कश्मीर में जनजीवन भी सामान्य हो चुका है।