पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को मोरबी पुल हादसे को लेकर बीजेपी पर सीधा हमला बोला। ममता ने गुजरात के मोरबी में झूलतो पुल गिरने की घटना की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में न्यायिक जांच की मांग की। उन्होंने यह भी सवाल किया कि मोरबी की घटना की जांच के लिए सीबीआई और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों को क्यों नहीं लगाया गया है। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने मोरबी पुल ढहने की घटना में जवाबदेही तय करने की मांग भी की।