अडानी मामले में विपक्षी दलों ने बुधवार को मोदी सरकार पर दबाव बढ़ा दिया। संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने अडानी पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट मामले में जेपीसी बनाए जाने और सदन में चर्चा कराने की मांग पर हंगामा हुआ। बीजेपी ने राहुल के लंदन बयान वाला मुद्दा फिर उठाया। इस बीच विपक्षी दलों ने आज बुधवार 15 मार्च को संसद परिवार के बाहर से ईडी दफ्तर तक मार्च निकालने की कोशिश की लेकिन मार्च को विजय चौक के पास रोक दिया गया। पुलिस ने विपक्षी सांसदों को आगे नहीं बढ़ने दिया।
अडानी पर फिर सरकार दबाव में, विपक्ष के मार्च को रोका, संसद में हंगामा
- देश
- |
- |
- 15 Mar, 2023
अडानी मामले में विपक्ष ने मोदी सरकार पर दबाव और बढ़ा दिया है। संसद पिछले तीन दिनों से ठप पड़ी है। ईडी दफ्तर तक विपक्षी सांसद और उनकी पार्टियां आज बुधवार को मार्च निकाला। हालांकि उनके मार्च को विजय चौक पर रोक दिया गया।
