उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले के एक गांव में मंत्री से सवाल पूछने वाले एक पत्रकार की गिरफ्तारी पर सोशल मीडिया पर लोग रोष जता रहे हैं। सोशल मीडिया यूज़र पूछ रहे हैं कि क्या मंत्री से सवाल पूछना गुनाह है? पत्रकार को हथकड़ी और रस्सी से बंधे होने पर पूछा जा रहा है कि क्या वह कोई गुंडा, बलात्कारी हैं कि इस तरह पेश आया जा रहा है? कोई इसे लोकतंत्र पर तो कोई इसे लोकतंत्र के चौथे खंभे पर हमला बता रहा है।
मंत्री से सवाल पूछने वाला गिरफ़्तार: 'लोकतंत्र के चौथे खंभे पर हमला'
- उत्तर प्रदेश
- |
- 15 Mar, 2023
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मंत्री से सवाल पूछने वाले की गिरफ़्तारी पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया हुई है। जानिए आख़िर ट्विटर यूज़र इसे पत्रकारिता पर हमला क्यों क़रार दे रहे हैं।

विपक्षी दल ने भी इस मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेट ने कहा, 'यूपी के संभल में पत्रकार संजय राणा ने मंत्री गुलाब देवी से तीखे सवाल पूछे, जवाब में पहले एफ़आईआर, फिर गिरफ्तारी हो गई।'