2024 के आम चुनाव में महज एक साल का समय बचा हुआ है। इसकी तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। इन तैयारियों में सबसे अहम सवाल है कि नौ साल से सत्ता में काबिज बीजेपी को अगला चुनाव जीतने से कैसे रोका जाए, हर राजनीतिक दल इसी कवायद में लगा हुआ है। इसके लिए क्षेत्रीय दल सबसे ज्यादा सक्रिय हैं, इसका कारण कि बीजेपी के रिकॉर्ड को देखते हुए कई दलों का आस्तित्व दांव पर लगा हुआ है।