प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में टीका बनाने और लोगों के टीकाकरण करने के बारे में जो दावे किए, उन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
मोदी ने कहा, पर क्या सचमुच टीका के लिए दशकों इंतजार करना पड़ता था?
- देश
- |
- 8 Jun, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में टीका बनाने और लोगों के टीकाकरण करने के बारे में जो दावे किए, उन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

जिस देश ने अपने करोड़ों बच्चों को कई साल तक हर बार घर-घर जाकर पोलियो टीका दिया, जो देश आज़ादी के पहले से ही टीका बनाता आया है, जिस देश के दवा उद्योग का लोहा पूरा दुनिया मानती है, उस देश को टीका के लिए दशकों इंतजार करना पड़ना था? प्रधानमंत्री का तो यही कहना है।