भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी ने अब दावा किया है कि उससे एक बड़ा भारतीय नेता बात करना चाहता था। उसने यह दावा एंटीगुआ और बारबाडोस पुलिस को दी गई शिकायत में किया है। दरअसल चोकसी ने अपने अगवा किए जाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है और उसमें बारबरा जराबिका, दो भारतीय- नरेंद्र सिंह व गुरमीत सिंह और अन्य अज्ञात लोगों के नाम हैं। शिकायत में कहा गया है कि जब अगवा करने वाले उसे डोमिनिका में ले गए तो वहाँ बताया गया कि बड़े ओहदे का राजनेता उससे बात करेगा।