राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि कांग्रेस आलाकमान की ओर से जो कमेटी बनाई गई थी, वह मुद्दों को सुलझा पाने में फ़ेल रही है। दूसरी ओर, बीते दिनों में इस बात के संकेत मिले हैं कि राजस्थान कांग्रेस में अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट का सियासी युद्ध फिर से तेज़ हो सकता है।
कांग्रेस के लिए मुसीबत बनेगा राजस्थान का घमासान?
- राजस्थान
- |
- 10 Jun, 2021
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि कांग्रेस आलाकमान की ओर से जो कमेटी बनाई गई थी, वह मुद्दों को सुलझा पाने में फ़ेल रही है।

राजस्थान कांग्रेस में बीते साल गहलोत और पायलट के बीच हुए सियासी रण में आलाकमान कूदा था और उसने कांग्रेस नेताओं की एक कमेटी बनाई थी। उस वक़्त कहा गया था कि यह कमेटी गहलोत और पायलट खेमों की बात सुनकर अड़चनों को दूर करेगी। लेकिन पायलट कह रहे हैं कि 10 महीने बाद भी इस दिशा में कुछ नहीं हुआ है।
एचटी के मुताबिक़, पायलट ने कहा, “मुझसे कहा गया था कि कमेटी कार्रवाई करेगी लेकिन 10 महीने बाद भी मुद्दे सुलझ नहीं पाए हैं।” पायलट का साफ कहना है कि कांग्रेस आलाकमान ने जो वादे उनसे उस वक़्त किए थे, उन्हें पूरा करने में वह फ़ेल रहा है।