मरकज़ निज़ामुद्दीन में हुए धार्मिक कार्यक्रम के बाद देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जो हलचल बढ़ी है, उस कार्यक्रम के आयोजक मौलाना साद कंदावली को मनाने के लिये ख़ुद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पहुंचे थे। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने भी मौलाना साद कंदावली से बंगले वाली मसजिद को खाली कराने के लिये कहा था लेकिन उन्होंने उनकी बात को सुनने से इनकार कर दिया। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह के अनुरोध पर एनएसए डोभाल को मैदान में उतरना पड़ा।