फिल्म आदिपुरुष के रिलीज होने के बाद इसके डायलॉग के लिए जमकर आलोचना और ट्रोलिंग झेलने वाले मनोज मुंतशिर ने आखिरकार माफी मांग ली है। फिल्म रिलीज होने के 23 दिन बाद अब फिल्म के डायलॉग लेखक ने ट्वीट करके अपने फैंस, साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर माफी मांगी है। इसमें उन्होंने स्वीकार किया कि फिल्म से जन भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने लिखा कि भगवान बजरंग बली सब पर कृपा करें। मनोज मुंतशिर ने भगवान हनुमान को लेकर भी पिछले दिनों विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि वो भक्त थे, हमने उन्हें भगवान बनाया। इस बयान को लेकर उनकी बहुत आलोचना हुई थी। इसके बाद वो लोगों के निशाने पर आ गए थे। विवाद इतना बढ़ा कि बाद में उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया था, इसलिए उन्हें सुरक्षा भी मिली थी। मनोज मुंतशिर ने माफी मांगते हुए लिखा है कि,
मैं स्वीकार करता हूं कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!
अपनी राय बतायें