प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला किया है। राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले वह लगातार राज्य का दौरा कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने में लगे हैं। प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को बीकानेर में थे, जहां पर उन्होंने नौरंगदेसर में एक जनसभा को संबोधित किया। इसमें उन्होंने कहा कि सभा में आए लोगों का उत्साह बता रहा है कि राजस्थान में सिर्फ मौसम का पारा ही नहीं चढ़ा है बल्कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ भी लोगों का पारा चढ़ गया है। और जब जनता का पारा चढ़ता है तो सत्ता की गर्मी उतरते और सत्ता बदलते भी वक्त नहीं लगता है। पुरानी कहावत है कि दीया बुझने से पहले उसकी लौ जोर से फड़फड़ाती है। अपनी हार के डर से कांग्रेस भी ऐसा ही कर रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,
जब जनता का पारा चढ़ता है तो सत्ता बदलते भी वक्त नहीं लगता है: पीएम मोदी
- राजस्थान
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 8 Jul, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला किया है।
